Khabar Live 24 – Hindi News Portal

आधार सेवा केन्द्र का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

नरसिंहपुर।   कलेक्टर कार्यालय में हाल ही में शुरू किये गये आधार सेवा केन्द्र का कलेक्टर वेद प्रकाश ने निरीक्षण किया और यहां अपने काम के लिए आये आवेदकों से जानकारी ली। उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और मास्क लगाकर आने के निर्देश दिये।
कलेक्टर ने आधार सेवा केन्द्र में आये लोगों से पूछा कि इस केन्द्र के माध्यम से उन्हें सहूलियत मिली है या नहीं। आधार कार्ड से संबंधित उनके काम शीघ्रता से हो रहे हैं या नहीं। लोगों ने बताया कि आधार सेवा केन्द्र से अपना काम कराने के लिए मोबाइल से टोकन प्राप्त हो जाता है, इससे समय की बचत होती है।  आधार केन्द्र में आकर एक ही स्थान पर आधार कार्ड संबंधी सभी कार्य हो रहे हैं और इससे संबंधित कठिनाईयों का निराकरण किया जा रहा है। बच्चों और बुजुर्गों को भी इसका लाभ मिल रहा है। लाइन में लगे बगैर अब हम यहां आधार कार्ड अपडेशन करा सकते हैं।
जिला प्रबंधक ई- गवर्नेंस राघव रूसिया ने बताया कि इस केन्द्र में एक दिन में 100 टोकन बांटे जाते हैं और प्रतिदिन करीब 100 लोगों द्वारा यहां अपने आधार कार्ड बनवाये जा रहे हैं।