Khabar Live 24 – Hindi News Portal

बालाघाट में कोरोना संक्रमितों के उपचार के लिए 100 बेड का अस्पताल तैयार

 बालाघाट। जिले में कोरोना पाजेटिव मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर जिला प्रशासन सर्तक हो गया है और कोरोना पाजेटिव मरीजों के उपचार के लिए पर्याप्त संख्या में बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करने में लग गया है। इसी कड़ी में बुढ़ी-बालाघाट में आईटीआई के पीछे स्थित स्वास्थ्य विभाग के प्रशिक्षण भवन में कोरोनेा पाजेटिव मरीजों के उपचार के लिए 100 बेड का सर्व सुविधा युक्त अस्पताल तैयार किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि स्वास्थ्य विभाग का बुढ़ी स्थित प्रशिक्षण केन्द्र जर्जर स्थिति में आ गया था। जिला प्रशासन ने इस जर्जर भवन को जिर्णोद्धार कर उसे कोविड अस्पताल में बदलने का निर्णय किया है और उसी के अनुरूप इस नये भवन में 100 बेड का अस्पताल बनाया जा रहा है। कोरोना पाजेटिव मरीजों के उपचार के लिए इस अस्पताल में 7 वेंटिलेटर की व्यवस्था उपलब्ध करायी जा रही है। अस्पताल के 24 बेड सभी आवश्यक उपकरणों के साथ सर्व सुविधा युक्त बनाये जा रहे है। इस अस्पताल के 30 बेड पर मरीजों के लिए पाईप लाईन से आक्सीजन सप्लाई का इंतजाम किया गया है।

वर्तमान में कोरोना पाजेटिव मरीजों का उपचार डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर गायखुरी बालाघाट में किया जा रहा है। कलेक्टर  दीपक आर्य एवं अपर कलेक्टर  राघवेन्द्र सिंह ने आजइस अस्पताल का निरीक्षण किया और वहां की जा रही तैयारियों को देखा। इस दौरान लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री आर पी ठाकरे भी उपस्थित थे।