निरीक्षण के दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।
कलेक्टर ने सीईओ जिला पंचायत के कक्ष का अवलोकन किया। श्री सिंह ने स्टेनो कक्ष में समुचित वेंटिलेशन और लाईटिंग की व्यवस्था कराने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अनुपयोगी सामग्री को हटवाया जाये और श्रमदान से समुचित साफ- सफाई सुनिश्चित की जावे। दीवारों की पुताई कराई जावे। उन्होंने मत्स्य पालन विभाग की तकनीकी, स्थापना एवं लेखा शाखा, जिला पंचायत की मनरेगा शाखा, कमर्शियल काम्पलेक्स शाखा, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण शाखा और अन्य शाखाओं का निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने मनरेगा शाखा के टायलेटस में समुचित साफ- सफाई के निर्देश दिये। उन्होंने कमर्शियल काम्पलेक्स शाखा में साफ- सफाई का अभाव पाये जाने पर श्रमदान से साफ- सफाई कराने पर जोर दिया।