इस अवसर पर कलेक्टर वेद प्रकाश ने जिला युवा अधिकारी व उपस्थित स्वयं सेवकों व युवा मंडलों से अपील करते हुए कहा कि जल संचयन का कार्य और इससे जुड़ा जागरूकता अभियान बहुत ही महत्वपूर्ण है। सभी नागरिक विशेष रूप से युवा वर्ग इस दिशा में कार्य करें कि वर्षा का जल व्यर्थ न जाकर संग्रहीत हो, ताकि आने वाली पीढ़ियों को जल की किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े। वर्षा जल संग्रहण के अभियान को जन आंदोलन बनायें, ताकि अभियान सार्थक हो सके।
इस अवसर पर स्वयं सेवक दीपाली खरे, दीपेश किरार, अर्पित कौरव, अभिराज चौधरी तथा युवा मंडल के पदाधिकारी मौजूद थे।