Khabar Live 24 – Hindi News Portal

बड़वानी : कलेक्टर ने किया फिल्टर प्लांट का आकस्मिक निरीक्षण

बड़वानी। कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने बुधवार को जल शुद्धिकरण एवं इंटकवेल का आकस्मिक निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने जहॉ जल शुद्धिकरण की प्रक्रिया की जानकारी प्राप्त की, वहीं पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिये । इस दौरान डूडा की प्रभारी अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंशु जावला, एसडीएम बड़वानी  घनश्याम धनगर तथा नगरपालिका के इंजिनियर भी उनके साथ में थे ।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर शिवराजसिंह वर्मा ने पुर्नवास स्थल के पास बने फिल्टर प्लांट पहुंचकर संबंधित लोगो से जानकारी प्राप्त की कि किस प्रकार नर्मदा के पानी को क्लोरीन एवं ब्लीचिंग के माध्यम से साफ कर नगर में वितरित किया जाता है। इस दौरान उन्होने फिटकरी की गुणवत्ता का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने नगरपालिका के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि फिल्टर प्लांट के आसपास खाली पड़ी भूमि पर सुंदर-सुंदर पौधे लगाये। जिससे यह क्षेत्र रमणीय बन सके ।
इसी प्रकार कलेक्टर ने नर्मदा किनारे पहुंचकर दोनो इंटकवेल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने मौके पर उपस्थित पदाधिकारियों से जानकारी प्राप्त की कि किस प्रकार मोटरो से नर्मदा का पानी लिफ्ट कर फिल्टर प्लांट को भेजा जाता है। इस कार्य में कितनी मोटर एवं कितना समय लगता है। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने इंटकवेल एवं फिल्टर प्लांट के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि परिसर में बिना अनुमति किसी का भी प्रवेश न हो, यह अनिवार्य रूप से सुनिश्चित किया जाये ।