Khabar Live 24 – Hindi News Portal

कलेक्टर ने किया नरसिंह मंदिर व नरसिंह तालाब में श्रमदान

 

नरसिंहपुर।  आजादी के 75 वे वर्ष पूर्ण होने पर स्वच्छता सबका व्यवसाय थीम के अनुसार स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में स्थित पर्यटन स्थलों/ स्मारकों पर स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का आयोजन 16 से 30 सितम्बर तक किया जा रहा है।

इसी क्रम में विगत दिवस जिला मुख्यालय स्थित नरसिंह मंदिर व नरसिंह तालाब में स्वच्छता अभियान चलाया गया। इसमें कलेक्टर रोहित सिंह, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, अन्य अधिकारी, समाज सेवियों व क्षेत्रीय नागरिकों ने श्रमदान किया।

जिले में स्थित सभी प्राचीन धरोहरों, प्रमुख पर्यटन स्थलों पर तिथिवार स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें जनसहयोग से श्रमदान किया जा रहा है। इसके लिए नोडल अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है। स्वच्छता कार्यक्रम में जनसहयोग से श्रमदान कर डिस्पोजल, थर्माकोल, पॉलीथिन, प्लास्टिक वेस्ट की साफ- सफाई की गई है। सार्वजनिक स्थलों पर कचरा फेकने पर प्रतिबंधित किया गया है, जिसमें जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है। प्रमुख जल स्रोतों, नालियों व सड़कों की साफ- सफाई का अभियान चलाया जावेगा। इसके लिए स्थानीय निकायों, दुकानदारों, होटल व्यवसायियों व स्थानीय जनों का सहयोग रहेगा।