नरसिंहपुर कलेक्टर ने जताई कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने की आशंका

0


नरसिंहपुर। जिले में कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या के मद्देनजर कलेक्टर दीपक सक्सेना ने जिलेवासियों को संबोधित अपने खुले पत्र में कहा है कि संक्रमित आठों लोग बाहर से आए हैं। इनमें सात गुजरात और एक व्यक्ति अन्य कहीं और से से आया है। ग्राम बिलथारी-ईश्वरपुर-नादिया आदि ग्रामों में गुजरात से आने वाले व्यक्तियों की संख्या 40 के आसपास है। यह और इनके परिवार के सदस्य कोरोना संक्रमित हो सकते हैं। इसके अलावा बाहर से आए हुए कई अन्य व्यक्ति भी संक्रमित निकल सकते हैं। अत: संख्या बढ़ना स्वाभाविक है। इसमें परिस्थिति के अलावा किसी का दोष नहीं है। चिंता इस बात की है कि यह संक्रमण स्थानीय व्यक्तियों में न फैले। यदि कोरोना स्थानीय लोगों के बीच भी पैर पसारता है तो हमारी जागरूकता और अनुशासन पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगेगा। उन्होंने संक्रमण से बचने के लिए कुछ उपाय अपनाने का आह्वान भी किया। इसमें बाहर से आए हुए व्यक्ति होम कोरंटाइन में रहे, किसी से संपर्क स्थापित न करें, पारिवारिक सदस्यों से भी नहीं। स्थानीय व्यक्ति बाहर से आने वाले व्यक्तियों से कदापि न मिलें। उनकी निगरानी करें और उन्हें उनके घरों तक सीमित रखें। अपरिहार्य स्थिति में ही घर से बाहर निकलें। अच्छी तरह से फेस मास्क लगाएं, हाथों को बार-बार धोते रहें और फिजिकल डिस्टेंस का पालन करें। कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा कि नरसिंहपुर में बाहर से आने वाले व्यक्तियों के सहयोग से कोविड जैसी घातक बीमारी पर बड़ी आसानी से केवल घर बैठकर काबू पाया जा सकता है। बिना आपरेशन, बिना गोली-दवाई, हॉस्पिटल, डॉक्टर के चक्कर लगाने के झंझट में न पड़ें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat