कलेक्टर ने बोहानी में किया पौधरोपण

0

नरसिंहपुर।  सामुदायिक स्वच्छता केन्द्र बोहानी में कलेक्टर वेद प्रकाश और सीईओ जिला पंचायत  केके भार्गव ने सोमवार को पौधरोपण किया। यहां श्रमदान का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया।
उल्लेखनीय है कि स्वच्छ भारत मिशन के गंदगी मुक्त भारत कार्यक्रम के अंतर्गत 8 से 15 अगस्त तक साप्ताहिक कैम्पेन गंदगी मुक्त भारत चलाया जा रहा है। इसमें स्वच्छता संबंधी गतिविधियों के माध्यम से समुदाय को ओडीएफ प्लस के मानकों के बारे में जागरूक किया जा रहा है। अभियान में ग्राम पंचायतों में सिंगल यूज प्लास्टिक का एकत्रीकरण एवं पृथककरण, शासकीय व अर्द्धशासकीय संस्थाओं में साफ- सफाई, पौधरोपण, गंदगी मुक्त भारत विषय पर ऑनलाइन प्रतियोगितायें, ठोस एवं तरल अपशिष्ट के प्रभावी प्रबंधन से संबंधित गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं। इसी क्रम में पौधरोपण एवं श्रमदान का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस मौके पर ग्राम पंचायत बोहानी के सरपंच नीरज शर्मा, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत‍ मिशन  राजेश तिवारी, परियोजना अधिकारी अनिल पटैल, चौ. उमेश शर्मा, दीनेश शर्मा, सुरेन्द्र पालीवाल, नेतराम गुप्ता, शिवकुमार शर्मा और गणमान्य नागरिक मौजूद थे। यहां लोगों को मास्क का नि:शुल्क वितरण भी किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat