Khabar Live 24 – Hindi News Portal

जिला अस्पताल में कोरोना संदिग्धों को अलग मार्ग से लाया जाए वार्ड तक

जिला अस्पताल नरसिंहपुर के निरीक्षण पर पहुंचे कलेक्टर दीपक सक्सेना, एसपी डॉ गुरूकरण। साथ में मौजूद स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी।

रसिंहपुर। जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संदिग्ध मरीज को वार्ड तक पहुंचाने के लिए अलग मार्ग निर्धारित किया जाए, ताकि अन्य मरीजों में संक्रमण का खतरा न हो। ये निर्देश मंगलवार को कलेक्टर दीपक सक्सेना ने सीएमएचओ व सिविल सर्जन को दिए। इसके पूर्व कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरूकरण समेत स्वास्थ्य अमले के साथ जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड, रेडक्रॉस सोसायटी और पराडकर हॉस्पिटल का संयुक्त निरीक्षण किया। यहां उन्होंने मरीजों के लिए उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।

जिला अस्पताल में निरीक्षण के दौरान दोनों जिला प्रमुखों ने स्वास्थ्य अमले को निर्देश दिए कि आवश्यक उपकरण, दवाईयां, बायो मेडिकल वेस्ट मैनजमेंट, आदि की व्यवस्था बनाए रखें। स्वास्थ्य अमला ग्लब्स, मास्क, आवश्यक किट पहने और संक्रमण से सुरक्षा का पूरा ध्यान रखे। जरूरत होने पर आवश्यक उपकरणों की डिमांड भेजे और आइसोलेशन वार्ड में उपलब्धता सुनिश्चित करें। इस मौके पर एडीएम मनोज कुमार ठाकुर, सीएमएचओ डॉ. एनयू खान, सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल सहित स्वास्थ्य विभाग का अमला मौजूद था।

विश्व स्वास्थ्य दिवस पर नरसिंहपुर के 7 डॉक्टर्स और 3 सिस्टर ट्यूटर पर एफआईआर

प्रतिबंधात्मक बोर्ड लगाने के निर्देश

जिला अस्पताल में आइसोलेशन वार्ड की जानकारी लेते कलेक्टर और एसपी।