कलेक्टर-एसपी का लॉक डाउन ख़त्म, पीएम का बरक़रार
प्रदेश में सबसे पहले, सबसे सख्त लॉक डाउन नरसिंहपुर में हुआ था घोषित
नरसिंहपुर। कोरोना संक्रमण की आशंका के मद्देनजर कलेक्टर दीपक सक्सेना और पुलिस अधीक्षक डॉ गुरूकरण द्वारा 22 मार्च से जिले में एहतियातन घोषित किया गया 14 दिन का लॉक डाउन 4 अप्रैल को ख़त्म हो गया। हालांकि जिला सहित देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 21 दिवसीय लॉक डाउन प्रभावी रहने के कारण इससे कोई राहत नहीं मिलेगी।
जबलपुर में सराफा व्यवसायी मुकेश अग्रवाल के अचानक कोरोना संक्रमित होने की खबर के बाद प्रदेश सबसे पहला और सबसे लम्बी अवधि का लॉक डाउन नरसिंहपुर में घोषित कर कलेक्टर दीपक-सक्सेना ने जिले को चौंका दिया था। अन्य जिलों से सीमाएं भी सील कर दी गई।जिला प्रशासन के इस कदम की भरपूर सराहना हुई। इससे अन्य जिलों ने भी प्रेरणा ली। वहीं 22 मार्च को पीएम मोदी का जनता कर्फ्यू और उसके बाद 25 मार्च से 14 अप्रैल तक घोषित देशव्यापी लॉक डाउन ने कलेक्टर-एसपी की दूरदर्शिता को स्थापित कर दिया।