कलेक्टर वेद प्रकाश को नशा मुक्ति के लिए उत्कृष्ट कार्यों हेतु राष्ट्रीय स्तर पर मिली सराहना
नरसिंहपुर। नशा मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत कलेक्टर वेद प्रकाश के मार्गदर्शन में तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों द्वारा जिले में नशा मुक्ति के लिए किए गए उत्कृष्ट कार्यों, अभूतपूर्व प्रयासों के कारण नरसिंहपुर ज़िले को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है। नरसिंहपुर को बेस्ट परफॉर्मिंग ज़िले के रूप में स्थान मिला है। कलेक्टर वेद प्रकाश को राष्ट्रीय स्तर पर नशा मुक्त भारत अभियान के दौरान जिले में किये जा रहे बेहतरीन कार्यों के लिए बेस्ट इनोवेटर- ट्रेल ब्लेजर्स के रूप में सराहा गया है। कलेक्टर वेद प्रकाश की पहल को देश के उन गिने- चुने प्रमुख सचिव, कलेक्टर एवं डिप्टी कमिश्नर में शामिल किया गया है, जिन्होंने नशा मुक्ति के लिए अलग ढंग से पहल की है। नरसिंहपुर जिले में नशा मुक्त भारत अभियान के संदेश को समाज के सभी वर्गों युवाओं, बच्चों, महिलाओं और नशे से प्रभावित होने वाले वर्गों के बीच प्रभावी ढंग से पहुंचाया गया है। कलेक्टर एवं जिला प्रशासन की नशा मुक्ति की सार्थक पहल का उल्लेख भारत सरकार के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के नशा मुक्त भारत अभियान के ई- न्यूज लेटर में किया गया है।