नरसिंहपुर। लॉक डाउन के दौरान गाँवों में किसानों को कृषि कार्य करने ट्रेक्टर और हार्वेस्टर के लिये डीज़ल भी उपलब्ध कराया जा रहा है। हालांकि नगरपालिका शहरी क्षेत्र में निवासरत किसान फसल कटाई के लिये गाँव में नहीं पहुंच पा रहे हैं। ऐसे में इन किसानों को उनके खेतों तक पहुंचाने सरकारी गाड़ी उपलब्ध कराई जायेगी। शहरी क्षेत्र में एसडीएम द्वारा निर्धारित स्थान पर फ़सल कटाई के लिए गाँव जाने के इच्छुक किसान प्रतिदिन सुबह 8.30 बजे एकत्रित होंगे। एसडीएम शहरी क्षेत्र के विस्तार के अनुसार एक या अधिक स्थानों का निर्धारण कर सकते हैं। निर्धारित स्थानों का पर्याप्त प्रचार प्रसार किया जाए। उक्त स्थानों पर किसानों को पैदल पहुँचना होगा किसानों को अपने साथ ऋण पुस्तिका लाना अनिवार्य होगा। एकत्रित किसानों को शासकीय वाहनों से ऋण पुस्तिका में दर्ज गाँव तक पहुंचाया जाएगा। फ़सल कटाई पूरी होने तक पूरी होने तक किसानों को गाँव में ही रहना होगा। यदि गाँव में उनका मकान नहीं है तो पंचायत द्वारा स्कूल, सामुदायिक भवन आदि स्थानों पर उनके रुकने की व्यवस्था की जाएगी। किसान गाँव में अपने परिचित के घर पर भी रूक सकते हैं। फसल कटाई पूरी होने के बाद किसानों को वापस शहरी क्षेत्र में उनके निवास स्थान तक पहुँचाने की व्यवस्था भी शासकीय वाहन से की जाएगी। किसानों को गाँवों तक पहुँचाने की पूरी प्रकिया में सोशल डिस्टेंसिग को मेंटेन किया जाना और संक्रमण रोकने की सभी उपाय (मास्क, सेनेटाईजेशन आदि) का पालन करना अनिवार्य होगा।
नगरपालिका शहरी क्षेत्र में रहने वाले किसानों को फ़सल कटाई के लिए गांव जाने के लिए 2 अप्रेल 2020 को सुबह 8.30 बजे बसों की व्यवस्था निम्नलिखित स्थानों पर की गई है-
1. नरसिंहपुर – हाकी स्टेडियम 10 बस
2. नरसिंहपुर- कृषि उपज मंडी 10 बस
3. गाडरवाडा- कृषि उपज मंडी 12 बस
4. गोटेगांव – स्टेडियम 10 बस
5. करेली – बस्ती चौराहा 10 बस
6. तेदूखेडा – कृषि उपज मन्डी 10 बस
गाँव जाने के इच्छुक किसान ऋणपुस्तिका अथवा कृषि भूमि संबंधी अन्य दस्तावेज लेकर निर्धारित स्थान पर पहुँचे।