नरसिंहपुर में आपदा प्रबंधन समूह की बैठक पर अभद्र टिप्पणी करने पर पुलिस में शिकायत
पत्रकारों और पीआरओ पर आपत्तिजनक किए थे कमेंट
नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय में 16 अप्रैल को आयोजित आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में आमंत्रित पत्रकारों और पीआरओ के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र कमेंट करने के मामले में पुलिस अधीक्षक से शिकायत की गई है।
मामला ये है कि 16 अप्रैल को आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार जिले के दो वरिष्ठ पत्रकार नीलेश जाट और पंकज गुप्ता को सुझाव देने के लिए आमंत्रित किया गया था। दरअसल ये व्यवस्था के तहत ही पूर्व घोषित योजनानुसार ही था। इसके तहत लॉकडाउन की अवधि में विभिन्न वर्गों के एक दो प्रतिनिधियों को रोज आमंत्रित किया जाता है। बावजूद इसके नरसिंहपुर के एक व्हाट्सअप ग्रुप पर यूजर गौरव रैकवार ने बैठक में शामिल पत्रकारों को चाटुकार शब्द से सम्बोधित कर पीआरओ पर अभद्र कमेंट किए थे। हालाँकि इस मामले में सोशल मीडिया पर कमेंट करने वाले की खूब आलोचना भी हुई थी। वहीं इस मामले शनिवार को वरिष्ठ पत्रकार पंकज गुप्ता ने जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर उक्त व्यक्ति द्वारा किए गए अभद्र कमेंट को राष्ट्रीय आपदा अधिनियम 2005 का उल्लंघन और मानहानि मानते हुए कार्रवाई का आवेदन एडिशनल एसपी को दिया। मामले की जांच एसडीओपी को सौंपी गई है।