कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी ने शनिवार को खरीदी केन्द्र कृषि उपज मंडी गोटेगांव एवं सूरवारी का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान खरीदी केन्द्र पर किसानों के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान कमिश्नर चौधरी ने अधिकारी- कर्मचारियों से कहा कि उपज एफएक्यू के मानकों पर हो इसका विशेष ध्यान रखा जाये। उन्होंने खरीदी केन्द्र में कोरोना वायरस से बचाव हेतु सोशल डिस्टेंसिंग के मापदंडों का अनिवार्य रूप से पालन करने के निर्देश दिये। कमिश्नर ने निर्देशित किया कि खरीदी केन्द्रों में साबुन, सेनेटाइजर एवं मास्क आदि का उपयोग हो यह सुनिश्चित किया जाये। कमिश्नर ने जीएम सीसीबी आरसी पटले से जानकारी ली कि जिले में किसानों के लिये कितने गेहूं उपार्जन केन्द्र बनाये गये हैं।
महाप्रबंधक सीसीबी आरसी पटले ने बताया कि पंजीकृत किसानों को एसएमएस के माध्यम से साथ ही फोन द्वारा उपज खरीदी केन्द्रों पर लाने की सूचना दी जाती है। उन्होंने गेहूं उपार्जन केन्द्रों पर इलेक्ट्रॉनिक पंखे एवं ग्रेडर भी उपलब्ध कराये जाने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिये।निरीक्षण के दौरान कलेक्टर दीपक सक्सेना, पुलिस अधीक्षक डॉ. गुरकरन सिंह, एसडीएम जीसी डेहरिया सहित सभी संबंधित अधिकारी मौजूद थे।