Khabar Live 24 – Hindi News Portal

पेयजल व स्वच्छता पर खर्च होंगे 82 लाख रुपये, 15वें वित्त आयोग से संबंधित बैठक में पेश किया गया डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान

 नरसिंहपुर। जिले में 15वें वित्त आयोग से संबंधित कार्ययोजना के क्रियान्वयन के लिए डिस्ट्रिक्ट एक्शन प्लान संबंधी समिति की बैठक कलेक्टर वेदप्रकाश की अध्यक्षता में हुई। इसमें योजना के तहत प्राप्त 1 कराेड 64 लाख रुपये के आवंटन की जानकारी दी गई। बताया गया कि इस राशि में से 50 फीसद यानी करीब 82 लाख रुपये पेयजल व स्वच्छता संबंधी कार्यों के लिए खर्च किए जाएंगे।
नृसिंह भवन में आयोजित बैठक में जिला पंचायत से संदीप पटेल, प्रशासकीय समिति जिला पंचायत की सदस्य शीला देवी ठाकुर, अशोक झारिया, गीता नवाब सिंह ठाकुर, मीना शाह, राधा किलेदार, कमला दीनदयाल, वंदना पटेल, संध्या संतोष पटेल, दिग्विजय सिंह पटेल, प्रदीप पटेल, विधायक प्रतिनिधि दिनेश कौरव के अलावा जिला पंचायत सीईओ केके भार्गव, एसीईओ एससी अग्रवाल, सभी जनपदों के सीईओ, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण व नगरपालिका के सीएमओ आदि मौजूद रहे।
इन मदों पर होगा व्यय: बैठक में बताया गया कि जल व स्वच्छता संबंधी कार्यों के अंतर्गत 82 लाख रुपये की राशि स्वच्छता परिसर, नल-जल योजना ी पाइप लाइन विस्तारीकरण, तालाब पर घाट निर्माण व मरम्मत, बोरवेल खनन, तालाब गहरीकरण, स्टापडैम पर खर्च होगी। शेष 50 फीसद राशि से ग्रामीण क्षेत्रों में सीमेंट रोड, पुल-पुलिया, व्यायामश्ााला, रेटेनिंग वाल, स्ट्रीट लाइट, शाला में बाउंड्रीवाल, सामुदायिक भवन निर्माण, आंगनबाड़ी व किचन में बाउंड्रीवाल, पेवर ब्लॉक आदि के कार्य कराए जाएंगे। उपरोक्त में से अधिकांश कार्य मनरेगा कवर्जेंस के तहत होंगे, ताकि राशि का समुचित उपयोग हो सके।