नृसिंह भवन में आयोजित बैठक में जिला पंचायत से संदीप पटेल, प्रशासकीय समिति जिला पंचायत की सदस्य शीला देवी ठाकुर, अशोक झारिया, गीता नवाब सिंह ठाकुर, मीना शाह, राधा किलेदार, कमला दीनदयाल, वंदना पटेल, संध्या संतोष पटेल, दिग्विजय सिंह पटेल, प्रदीप पटेल, विधायक प्रतिनिधि दिनेश कौरव के अलावा जिला पंचायत सीईओ केके भार्गव, एसीईओ एससी अग्रवाल, सभी जनपदों के सीईओ, जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन, परियोजना अधिकारी जिला शहरी विकास अभिकरण व नगरपालिका के सीएमओ आदि मौजूद रहे।
इन मदों पर होगा व्यय: बैठक में बताया गया कि जल व स्वच्छता संबंधी कार्यों के अंतर्गत 82 लाख रुपये की राशि स्वच्छता परिसर, नल-जल योजना ी पाइप लाइन विस्तारीकरण, तालाब पर घाट निर्माण व मरम्मत, बोरवेल खनन, तालाब गहरीकरण, स्टापडैम पर खर्च होगी। शेष 50 फीसद राशि से ग्रामीण क्षेत्रों में सीमेंट रोड, पुल-पुलिया, व्यायामश्ााला, रेटेनिंग वाल, स्ट्रीट लाइट, शाला में बाउंड्रीवाल, सामुदायिक भवन निर्माण, आंगनबाड़ी व किचन में बाउंड्रीवाल, पेवर ब्लॉक आदि के कार्य कराए जाएंगे। उपरोक्त में से अधिकांश कार्य मनरेगा कवर्जेंस के तहत होंगे, ताकि राशि का समुचित उपयोग हो सके।