कांग्रेस ने अवैध रेत खनन को लेकर सौंपा ज्ञापन
नरसिंहपुर। गाडरवारा व अन्य जगह जारी अवैध रेत खनन को लेकर कांग्रेसियों ने मंगलवार को एक ज्ञापन कलेक्टर के नाम सौंपा। इसमें सभी ने प्रतिबंध के बावजूद जारी रेत खनन को अवैध बताते हुए इसे तत्काल बंद करने की मांग की। इसके पूर्व कांग्रेस के वरिष्ठों व युवक कांग्रेस के कार्यकर्ता नृसिंह भवन में पहुंचे। यहां उन्होंने अपर जिला दंडाधिकारी मनोज कुमार ठाकुर को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद कलेक्टर वेदप्रकाश से मुलाकात की। सभी ने रेत माफिया के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष व सुभाष वार्ड के पार्षद भोला ठाकुर ने चेतावनी भी दी कि यदि तीन दिन के अंदर अवैध रेत खनन पर पाबंदी नहीं लगाई गई तो वे खनन स्थल पर जाकर धरना देंगे। ज्ञापन देने वालों में कांग्रेस जिलाध्यक्ष मैथिलीशरण तिवारी, नगर कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र राजपूत, करेली नपाध्यक्ष राजेंद्र रघुवंशी, उपाध्यक्ष प्रदीप शर्मा, झोपड़ी प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव नारायण महोबिया, जिला युकां अध्यक्ष सौरभ शर्मा, जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, युकां विस अध्यक्ष रोहित पटेल, तेंदूखेड़ा विस अध्यक्ष रामगोपाल गुर्जर, पार्षद आनंद चौरसिया आदि मौजूद रहे।