नरसिंहपुर। बुधवार को कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने डीजल ,पेट्रोल के बढ़ते भाव, बिजली के बिल एवं समर्थन गेहूं के भुगतान के मुद्दे को लेकर राज्यपाल के नाम संयुक्त कलेक्टर श्री डेहरिया को ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मैथिलीशरण तिवारी ने ज्ञापन देते हुए कहा कि देश एवं प्रदेश में पिछले 15 दिनों में डीजल एवं पेट्रोल की कीमतों में प्रतिदिन वृद्धि की जा रही है और करीब 10 रूपए की वृद्धि दोनों में हो रही है। जबकि अंर्तराष्ट्रीय तेल बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में भारी गिरावट चल रही है इसके बाद भी केन्द्र सरकार द्वारा डीजल पेट्रोल के दामों में वृद्धि कर लोगों की समस्याओं को बढ़ाया जा रहा है। इस वृद्धि से किसानों को जहां डीजल के कारण परेशानी होगी वहीं परिवहन शुल्क बढऩे से महंगाई बढ़ेगी। जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष चंद्रशेखर साहू ने कहा कि समर्थन मूल्य पर किसानों की गेहूं खरीदी की राशि अभी तक उनके खाते में नही डाली गई है। जिससे किसानों को खाद्य बीज के लिए परेशान होना पड़ रहा है। जिला पंचायत अध्यक्ष संदीप पटैल ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण आमजन परेशान है। बिजली के बिल लोगों के लिए समस्या बन गए हैं। ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष नरेन्द्र राजपूत ने कहा कि रोज मर्रा की हर वस्तु के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। केन्द्र और राज्य सरकार की नीतियों के कारण लोग प्रताडि़त हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता मनोहर साहू, बसंत चौरसिया, नरेन्द्र अवस्थी, आशीष गुप्ता, अंकुर बटरी, अतुल चौरसिया, इशान राय, नारायण महोबिया, आजाद खान, मिक्की राय, विजय आजाद, राजेन्द्र नेमा, अजय दुबे, मिलेन्द्र साहू, इमरान खान, मनोज राव, नारायण नेमा, शानू उस्मानी, अभिषेक जाट, मनीष टुटेजा, भोला ठाकुर, सूरज साहू, हरकिशन रोतिया, गोपाल भटेले के अलावा कांग्रेस के अनेक पदाधिकारी कार्यकर्ता मौजूद थे।