समर्थन मूल्य पर खरीदी नहीं तो करेंगे आंदोलन, नरसिंह भवन में कांग्रेस ने सौंपा ज्ञापन

0

नरसिंहपुर।  जिला कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता गुरूवार को नृसिंह भवन पहुंचे। यहां उन्होंने मक्का खरीदी के दाम अत्याधिक कम होने पर रोष जताया। कलेक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम सौंपे गए ज्ञापन में कांग्रेस नेताओं ने कहा कि गत वर्ष किसानों को मक्का उपज का भाव 2000 से 2200 रुपये प्रति क्विंटल तक मिला था लेकिन इस बार उन्हें समर्थन मूल्य तक नहीं दिया जा रहा है। मंडियों में व्यापारी सारे नियमों को ताक में रखकर 800 से 1000 रुपये प्रति क्विंटल का भाव तय किए हुए हैं। शासन द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीदी न किए जाने के कारण किसान अपनी खून-पसीने की उपज औने-पौने दाम पर बेचने को विवश है। कांग्रेसजनों ने मुख्यमंत्री से समर्थन मूल्य पर मक्का खरीदी की मांग की। इन्होंने भी शासन-प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेटम देकर कहा कि मांग पूरी न होने पर आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने के दौरान पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवेंद्र पटैल, वरिष्ठ कांग्रेस नेता चंद्रशेखर साहू, राजीव सुहाने, अभिनव ढिमोले, जिला युवा कांग्रेस कार्यकारी अध्यक्ष भोला ठाकुर, आनंद चौरसिया, प्रदीप यादव, देवेंद्र प्रजापति, प्रभात तिवारी, जिला उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, अभिषेक चतुर्वेदी, नगर अध्यक्ष वैभव सरावगी, मिलिंद मनोहर साहू, विजेंद्र पटैल, जितेंद्र पटैल, सोमनाथ पटैल, सचिन वंशकार आदि उपस्थित रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat