नरसिंहपुर: छत देने के बजाय पीएम आवास योजना ने किया बेघर, किराए के मकान में रहना बन गई मजबूरी

0

नरसिंहपुर। मप्र कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ ने बुधवार को एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। जिसमें बताया कि कि प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किस्त न आने से लोग परेशान हो रहे हैं। वहीं आवास का कार्य चलने से कई परिवारों को किराए के मकान में रहना पड़ रहा है। कोरोना महामारी के कारण कामकाज प्रभावित है जिससे प्रभावित परिवारों को मकानों का किराया चुकाना और गुजर करना मुश्किल हो रहा है।
ज्ञापन में महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड भटियाटोला में कच्ची सड़क की स्थिति बताई गई। जिसमें कहा कि बरसात में टोला की सड़क काफी खराब हो गई है। भटिया टोला में न तो खंबे लगे हुए हैं और न ही किसी तरह की लाइट लगी हुई है। जिससे रात में जहरीले कीटों का खतरा बना रहता है। ज्ञापन से मांग की गई कि भटिया टोला की सड़क बनाई जाए और फिलहाल कच्ची सड़क पर मुरम डाली जाए ताकि आवागमन में राहत मिले। बिजली की व्यवस्था ठीक की जाए। इसके अलावा पुराने बस स्टेंड पर जो दुकाने बनाईं हुई हैं जिनके जरिए लोग अपना जीवन यापन कर रहे हैं जो कि अब शासन द्वारा तुड़वाने का आदेश हुआ है जिससे लोगों को अपने जीवन-यापन परिवार चलाने की चिंता सता रही है। प्रकोष्ठ ने मांग की है कि इन समस्याओं का शीघ्र निराकरण किया जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में अमित शुक्ला, नारायण महोबिया, विष्णु विश्वकर्मा, लालाजी, सुनीता बाई, बड्डू नौरिया, अभिषेक कहार आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat