Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: झिराघाटी के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने हार्वेस्टर पर सवार व्यक्ति को कुचला, एक की मौत, दो गंभीर

 

धर्मेश शर्मा

नरसिंहपुर।राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर झिराघाटी के पास मंगलवार दोपहर एक तेज रफ्तार कंटेनर ने हार्वेस्टर पर सवार एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला। हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दोनों वाहन सागर से आ रहे थे। सुआतला थाना प्रभारी ज्योति दिखित ने बताया कि कंटेनर एनएल 01 एआर 7904 सागर तरफ से आ रहा था अौर उसके आगे-आगे हार्वेस्टर भी राजमार्ग तरफ जा रहा था। राष्ट्रीय राजमार्ग पर झिराघाटी के पास तेज रफ्तार कंटेनर ने आगे जा रहे हार्वेस्टर को टक्कर मारी तो उस पर सवार एक व्यक्ति सड़क पर आ गिरा और कंटेनर के पहियों के नीचे आ गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देने वाला कंटेनर हार्वेस्टर को टक्कर मारने के बाद डिवाडर पर जा पहुंचा, वहीं दुर्घटनाग्रस्त हार्वेस्टर पर फोरलेन व डिवाइडर पर पलट गया।थाना प्रभारी ने बताया कि मृतक जगतार सिंह पिता गुरतेज सिंह करीब 25 वर्ष कमालपुर जिला संगरूर पंजाब निवासी है और घायलों के नाम जगसीर सिंह व काला सिंह भी पंजाब प्रांत के है जिन्हें डायल 100 के जरिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया है।हार्वेस्टर के साथ चल रहे लोगों ने बताया कि वह फसल कटाई के लिए पंजाब से हार्वेस्टर लेकर छत्तीसगढ़ जाने निकले थे।पुलिस को घटना की सूचना लखबीर सिंह पिता दिलावर सिंह 28 वर्ष पंजाब ने दी। घटनास्थल पर पहुंची थाना प्रभारी ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटवाने और आवागमन सुचारू कराने के प्रयास किए। मौके पर मौजूद लोगों से घटना की जानकारी लेकर बयान दर्ज किए।