नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार हो रही कार्रवाई, अब तक वसूले सवा पांच लाख
नरसिंहपुर। कलेक्टर द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए तय की गई गाइडलाइन के मुताबिक मास्क नहीं लगाने और फिजिकल डिस्टेंसिंग के नियमों का उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूली की कार्रवाई जारी है। अब तक करीब सवा लाख लाख रुपये की वसूली की जा चुकी है। कलेक्टर के निर्देशों के अनुरूप जिले में अधिकारियों ने 17 जून तक 2492 व्यक्तियों के विरुद्ध 5 लाख 18 हजार 700 रुपये का जुर्माना लगाया है। संयुक्त टीमों ने अनुभाग नरसिंहपुर में 391 व्यक्तियों के खिलाफ 54 हजार 100 रुपये, गोटेगांव में 816 व्यक्तियों के विरुद्ध 2 लाख 2 हजार 765 रुपये, करेली में 555 व्यक्तियों से एक लाख 69 हजार 770 रुपये, तेंदूखेड़ा में156 व्यक्तियों से 29 हजार 250 और गाडरवारा अनुविभाग में 574 व्यक्तियों के विरुद्ध 62 हजार 815 रुपये का जुर्माना लगाया है।