नरसिंहपुर ।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संपूर्ण विश्व में महामारी बन चुके कोरोना वायरस को लेकर देश के
नागरिकों से कहा कि वे संयम ओर सजगता के साथ इस संकटपूर्ण स्थिति का मुकाबला
करें और नागरिकों से सहयोग मांगते हुए जनता कर्फ्यू का आवाहन किया है। राज्यसभा
सांसद कैलाश सोनी ने भी सभी नागरिकों से जनता कर्फ्यू का पालन करने और इसकी
सफलता में अपना योगदान देने की अपील करते हुए कहा की कल सुबह 7 बजे से रात 9 बजे
तक ष्सेल्फ आइसोलेशनष् यानी अपने घरों पर ही रहे। इस महामारी से निजात पाने में भारत
सरकारए राज्य सरकार और जिला प्रशासन का सहयोग करें। आवश्यक सेवाओं से जुड़े लोगों
को छोड़कर कोई भी घरों से बाहर ना निकले । साथ ही नागरिकों से आग्रह किया कि वे शाम
को 5 बजें अपने घर की छतए बालकनी, खिड़कियों से आवश्यक सेवाओं में लगे स्वास्थ्यए
रेलवेए पुलिसए इमीग्रेशन एवं बाकी सभी विभाग जो आपके और आपके परिवार की सुरक्षा के
लिए अपने स्वास्थ्य की चिंता किये बिना डटे हुए है उन सभी को सम्मान देने के लिए
ताली बजाएं और उन्हें प्रोत्साहित करें जो इस मुश्किल वक्त में सेवा कार्यों में लगे हैं।