Khabar Live 24 – Hindi News Portal

क्रिश्चियन समाज का योगदान शहर के लिये मिसाल, सिस्टर्स दिव्यांगों की देखभाल के साथ बना रहीं मास्क

उज्जैन में क्रिश्चियन समाज की सिस्टर्स मानसिक रूप से दिव्यांग बच्चों की देखभाल करने के साथ-साथ  मास्क बनाने और जरूरतमंदों तक मास्क पहुंचाने का काम कर रही हैं। स्थानीय मनो-विकास समर्थ सेंटर में  रहने वाले 8-10  मानसिक दिव्यांग बच्चे  लॉकडाउन के कारण अपने घर नही जा सके हैं।  समर्थ सेंटर, पुष्पा मिशन हॉस्पिटल, सेंट मेरी कॉन्वेंट स्कूल आदि में  सेवारत  सिस्टर्स ने इस बच्चों की देखभाल करते हुए अभी तक 1000 से अधिक मास्क बनाये हैं।

सिस्टर्स द्वारा बनाये गए मास्क बिशप सेबास्टियन वडकेल ने पुलिस विभाग के अधिकारियों को सौपे हैं। क्रिश्चियन समाज इस सेवा कार्य के साथ ही जरूरतमंद गरीब परिवारों को खाद्यान्न सामग्री भी वितरित कर रहा है। बिशप वड़क्केल ने बताया कि समाज की कृपा वेलफेयर सोसायटी, मध्यप्रदेश विकलांग सहायता समिति एवं निर्मला चर्च चंदेस्सेरी की सिस्टर्स ने इस काम में  भरपूर योगदान दिया है।  सर्वधर्म समभाव की भावना के साथ संकट की इस घड़ी में उज्जैन धर्मप्रान्त के क्रिश्चियन समाज का यह योगदान शहर के लिये मिसाल बन गया है।