नई दिल्ली। कोरोना के कहर के चलते देश में क्या इमरजेंसी जैसे हालत पैदा हो गए हैं, या नहीं। इसका जवाब आज 19 मार्च को रात 8 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को देंगे। श्री मोदी इस मौके पर ख़ास एलान कर सकते हैं। दरअसल इस वक्त देश कोरोना के स्टेज-2 से गुजर रहा है। पहला स्टेज वो होता है जहां से वायरस का संक्रमण शुरू होता है। दूसरे स्टेज में वहां से संक्रमित व्यक्ति अपने घर/देश में आता है। तीसरे स्टेज में स्थानीय स्तर पर एक से दूसरे में इसका प्रसार होता है और चौथे स्टेज में यह महामारी का रूप अख्तियार कर लेता है. इटली और चीन जैसे मुल्क चौथे स्टेज में हैं।
भारत अभी दूसरे स्टेज में है. इस लिहाज से ही कयास लगाए जा रहे हैं कि इसको स्टेज-3 में जाने से रोकने के लिए पीएम मोदी कुछ बड़े ऐलान की घोषणा कर सकते हैं. उस स्थिति में उत्तरी इटली, फ्रांस की तरह पूरी तरह से गतिविधियों को धीमा करते हुए सबको घरों में रहने की सलाह दी जाए. ऑफिस के कामकाज को पूरी तरह से वर्क फ्रॉम होम में तब्दील कर दिया जाए.