कोविड सेंटर के 3 ताले तोड़कर भागा कोरोना संक्रमित
नरसिंहपुर। सामुदायिक स्वास्थ केंद्र गोटेगांव के पुराने भवन में बने कोविड केयर सेंटर से मंगलवार की शाम एक कोरोना संक्रमित 3 ताले तोड़कर पीछे के रास्ते भाग गया। स्वास्थ विभाग के अधिकारियों को जब मामले की खबर लगी तो वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे नायब तहसीलदार दिग्विजय यादव, डॉ. एसएस ठाकुर ने सेंटर की जांच करते हुए भागे मरीज का पता लगाने कर्मचारियों को निर्देश दिए।
सेंटर से भागा संक्रमित नगर के बोस वार्ड निवासी 30 वर्षीय युवक है। घटना के बाद नगर में भी हड़कंप की स्थिति बनी है। अधिकारियों ने बताया कि बोस वार्ड निवासी संक्रमित बीते 21 अक्टूबर को हुईं जांच में संक्रमित पाया गया था। जिसे स्वास्थ केंद्र के पुराने भवन में बने कोविड सेंटर में भर्ती किया गया था। वर्तमान में सेंटर में सिर्फ यही एक मरीज था जिससे उसने सूनेपन का फायदा उठाकर लोहे की राड से सेंटर के दरवाजों में लगे एक के बाद एक 3 ताले तोड़े और पीछे तरफ के रास्ते से भाग गया। मामले की सूचना भ्ाी शाम को उस वक्त लगी जब प्रभारी डॉ. जिन्हार खान जांच करने पहुंची तो मरीज गायब मिला। जिसकी सूचना अधिकारियों को दी गई। थाना प्रभारी व प्रशिक्षु डीएसपी आकाश अमलकर ने बताया कि सेंटर से भागे संक्रमित मरीज को पकड़ लिया गया है।