नरसिंहपुर।बुधवार को जिले के गोटेगांव में दोपहर बाद उस वक्त प्रशासनिक हलचल तेज हो गई, जब अधिकारियों को सूचना मिली कि सागर में जो व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, वह बीते 25 जून को गोटेगांव की एसबीआई की दोनों शाखाओं में किसी कार्य के सिलसिले में आया था। अधिकारियों की टीम ने बैंक की दोनों शाखाओं में जाकर पतासाजी की और सीसीटीव्ही कैमरों के फुटेज देखते हुए उक्त युवक के संपर्क में आने वाले करीब 10 लोगों को क्वारंटाइन कराने की कार्रवाई की। जिले में अब तक कोरोना के 31 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 27 लोगों के स्वस्थ होने के बाद एक्टिव मामलों की संख्या 4 है। बुध्ावार को स्वास्थ्य विभाग ने जांच के लिए 26 सैंपल भी भेजे हैं।
जिले में कोरोना के अब तक जो मामले सामने आए हैं, उसमें ज्यादातर वही लोग संक्रमित पाए गए हैं, जो बाहर से संक्रमित होकर आए और उनके संपर्क में आने से स्थानीय लोग संक्रमित हुए। बुधवार की दोपहर बाद गोटेगांव में एसडीएम, स्वास्थ्य विभाग और पुलिस-तहसीलदार के वाहन जब एसबीआई बैंक की शाखा अचानक पहुंचे तो लोग हैरत में रहे कि माजरा क्या है। कुछ देर बाद स्थिति स्पष्ट हुई कि सागर में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिला है, जो बीते 25 जून को गोटेगांव की एसबीआई बैंक की दो शाखाओं में किसी कार्य के सिलसिले में आया था और वह काफी लोगों के संपर्क में भी रहा। अधिकारी ने दोनों बैंक शाखाओं में लगे सीसीटीव्ही कैमरों की जांच की तो सामने आया कि उक्त व्यक्ति के संपर्क में जो 10 लोग आए थे, वह सभी बैंक से संबंधित अधिकारी-कर्मचारी हैं, जिसमें एक महिला कर्मचारी जबलपुर से अपडाउन करती है और इस समय जबलपुर में ही है। एसडीएम निधी गोहल ने बताया कि जबलपुर में रहने वाली महिला कर्मचारी को भी सूचना देकर होम क्वारंटाइन करा दिया गया है। अन्य 7 कर्मचारियों को कुम्हड़ाखेड़ा में संस्थागत क्वारंटाइन कराया है, जबकि जो अधिकारी-कर्मचारी स्थानीय हैं, उन दो लोगों को होम क्वारंटाइन किया गया है। एसडीएम श्रीमती गोहल ने बताया कि गोटेगांव आए सागर निवासी व्यक्ति की सैंपलिंग 26 जून को सागर में हुई थी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई और इसकी सूचना जब डॉ. गुलाब खातरकर के माध्यम से उन्हें मिली तो तत्काल संक्रमित व्यक्ति के संपर्क वाले क्षेत्र की जांच करते हुए उसे कंटेनमेंट कराने व संपर्क वाले लोगों को संस्थागत व होम क्वारंटाइन कराने की कार्रवाई की गई।