नरसिंहपुर: कोरोना का कहर, बुधवार को शहर में 7 और सिंहपुर में 1 व्यक्ति की गई जान
नरसिंहपुर। जिले में कोरोना संक्रमण का कहर जारी है। इसकी चपेट में बीमारों-इलाजरतों की जानें जाने का सिलसिला बरकरार है। मंगलवार को 14 मौतों के बाद बुधवार को भी 8 संक्रमित-संदिग्धों की जान चली गई। इनका अंतिम संस्कार जिला मुख्यालय के मुक्तिधाम व कब्रिस्तान में कराया गया। वहीं एक शव का क्रियाकर्म समीपस्थ सिंहपुर गांव में कोविड गाइडलाइन के अंतर्गत किया गया।
हाथ ठेले पर शव रख पहुंचाया मुक्तिधाम: जिले में 8वीं मौत जिला मुख्यालय के समीपस्थ गांव सिंहपुर में हुई। यहां महाजन परिवार के एक सदस्य का जबलपुर में कोरोना का इलाज चल रहा था। बताया गया कि उनके स्वस्थ होने पर स्वजन उन्हें मंगलवार को ही डिस्चार्ज कराकर गांव ले आए थे, लेकिन अचानक रात में स्वस्थ हुए मरीज को सांस लेने में दिक्कत हुई। उनका ऑक्सीजन लेवल अत्याधिक कम हो गया। स्वजन उन्हें जिला अस्पताल ले जा पाते, उसके पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बुधवार को इनके शव को पीपीई किट में लपेटकर हाथठेले के माध्यम मुक्तिधाम पहुंचाया गया। जहां कोविड गाइडलाइन के अंतर्गत इनका अंतिम संस्कार किया गया।