Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: शनिवार को फिर गई 10 की जान, जिले का आंकड़ा 20 के करीब, संक्रमित मिले 214

khabarlive24.in

नरसिंहपुर: कोरोना संक्रमित और संदिग्ध इलाजरत मरीजों की मौत का सिलसिला शनिवार को भी जारी रहा। अकेले जिला अस्पताल में ही करीब 10 लोगों की मौत हो गई। ये आंकड़ा शुक्रवार रात 12 बजे से लेकर शनिवार शाम 4 बजे तक का है। इन 10 में एक मौत उस महिला की भी हुई है, जिसके स्वजन ने बिना चिकित्सकीय सलाह के मरीज को दो सिलिंडर आक्सीजन अपने मन से रातभर लगाई थी, रेमडेसिविर का इंजेक्शन दिया था। इस महिला ने शनिवार सुबह दम तोड़ दिया। वहीं जिलेभर की बात करें तो गोटेगांव, करेली, गाडरवारा में प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 अन्य लोगों की मौत हुई है। आंकड़ा इससे अधिक भी हो सकता है। इन सभी शवों का कोविड 19 की गाइडलाइन के अनुसार नगरपालिका, नगरपरिषद के कर्मचारियों ने अंतिम संस्कार कराया। वहीं कोरोना सीजन 2 में ये दूसरा अवसर है जब संक्रमितों की संख्या ने दोहरा शतक लगाया हो। शनिवार को आई रिपोर्ट में 214 लोग संक्रमित बताए गए हैं। इसके पूर्व गुरुवार को आई रिपोर्ट में भी करीब इतने ही संक्रमित मरीज पाए गए थे। शनिवार को प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार 214 लोग कोरोना से संक्रमित बताए गए हैं। इसके साथ ही जिले में सक्रिय केसों की संख्या बढ़कर 860 हो गई है। सरकारी आंकड़ों को मानें तो अब तक 5636 व्यक्ति जिले में कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से 4736 इलाज के बाद स्वस्थ हैं। जिले का रिकवरी रेट करीब 83 फीसद बताया गया है। पिछले 24 घंटे में कोविड केयर सेंटर से 183 संक्रमित मरीज स्वास्थ्य लाभ लेकर डिस्चार्ज किए गए हैं। हेल्थ बुलेटिन के अनुसार जिले में 103 व्यक्ति कोरोना संदिग्ध बताए गए हैं, होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की संख्या 741 है। शनिवार को 723 लोगों की सैंपल रिपोर्ट में 214 व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं। इनमें से गंभीर मरीजों को जिला अस्पताल व अन्य चिंहित अस्पतालों में भर्ती किए जाने की कार्रवाई की जा रही है।