नरसिंहपुर। आज 2 सितम्बर दोपहर में 55 व्यक्त्यिों की रिपोर्ट जिला प्रशासन को मिली जिसमें 45 व्यक्ति निगेटिव तथा 10 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पाॅजिटिव प्राप्त हुई। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार 2 व्यक्ति राम वार्ड नरसिंहपुर निवासी, 1 व्यक्ति पटेल वार्ड नरसिंहपुर निवासी
2 व्यक्ति किसानी वार्ड नरसिंहपुर निवासी, 1 व्यक्ति महाकौशल नगर नरसिंहपुर निवासी, 1 व्यक्ति यादव कॉलोनी नरसिंहपुर निवासी, 1 व्यक्ति जेल लाइन नरसिंहपुर निवासी, 1 व्यक्ति पाठक वार्ड नरसिंहपुर निवासी, 1 व्यक्ति मुशरान वार्ड नरसिंहपुर निवासी हैं।
स्वस्थ होने पर 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज और हुए डिस्चार्ज
जिले में बुधवार 2 सितम्बर को कोविड केयर सेंटरों से 8 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होकर और डिस्चार्ज किये गये। कोविड केयर सेंटर गाडरवारा से एक, कोविड केयर सेंटर बालिका छात्रावास पीजी कॉलेज नरसिंहपुर से 4 और कोविड केयर सेंटर गोटेगांव से 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज स्वस्थ होने पर और डिस्चार्ज किये गये।
उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 452 सेंपल पॉजिटिव पाये गये, जबकि कोरोना के 345 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और तीन व्यक्ति की मृत्यु हो गई है। इस तरह अब जिले में कोरोना पॉजिटिव के 104 एक्टिव केस हैं।