गोटेगांव में मिले दो कोरोना संक्रमित, संख्या बढ़कर हुई 12, कंटेंटमेंट एरिया जिले में अब पांच

0


नरसिंहपुर। जिले की गोटेगांव तहसील में दो नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए जाने से हड़कंप की स्थिति रही। इस तरह जिले में अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12 हो गई है। एक जून की शाम तक 98 व्यक्तियों की और रिपोर्ट आई, ये सभी नेगेटिव रहीं। ग्राम नगवारा में यह व्यक्ति गुजरात के भरूच से आया था। इसके पहले एक और नगवारा में ही संक्रमित मिला था। इस तरह यहां दो संक्रमित हो गए हैं। जानकारी के अनुसार गोटेगांव ब्लाक के होम क्वारंटाइन किए गए महाराष्ट्र व गुजरात से आए नगवारा के दो ग्रामीणों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद तहसील में हड़कंप की स्थिति रही। रविवार रात 12 बजे से 2 बजे तक अधिकारियों की एक दर्जन से अधिक गाड़ियां नगवारा गांव में पहुंची। यहां पॉजिटिव को तत्काल गोटेगांव कोविड केयर सेंटर पहुंचाया गया। जबकि उसके परिवार के पांच लोगों को स्कूल के क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। पूरी रात यहां पर स्वास्थ्य महकमे की टीम पॉजिटिव के संपर्क में आए करीब 35 लोगों के स्वास्थ्य की जांच करती रही। वहीं नगवारा गांव में कंटेंमेंट एरिया घोषित किया गया है। बिल्थारी, ईश्वरपुर, नादिया-बिल्हेरा व करेली के जेपी वार्ड को मिलाकर जिले में कंटेंमेंट की संख्या बढ़कर अब पांच हो गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat