Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर:  शहर में एक और  कोरोना संदिग्ध की मौत, 300 मरीजों का चल रहा इलाज

khabarlive24.in

नरसिंहपुर:   मंगलवार को एक और कोरोना संदिग्ध की इलाज के दौरान मौत हो गई। जिसका अंतिम संस्कार कोविड गाइड लाइन के तहत कराया गया। जिला अस्पताल से मृतक का शव नगर पालिका के वाहन में मुक्तिधाम भेजा गया। जहां पर शव का सुरक्षित तरीके से अंतिम संस्कार किया गया। प्रशासन के रिकार्ड अनुसार अब तक जिले में कोरोना से 32 लोगांे की मौत हुई है। बीते 5 अप्रैल तक जिले में करीब साढ़े 300 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा है। हर दिन कोरोना के बड़ी संख्या में मरीज निकल रहे है लेकिन प्रशासन मरीजों की जानकारी को विस्तार से नहीं दे रहा है। जिससे यह पता नहीं चल रहा है कि मरीज किस नगर, गांव अथवा वार्ड के हैं। वहीं लोग लगातार मांग कर रहे है कि मरीजों की जानकारी पूर्व की तरह जारी की जाए जिससे लोग संक्रमित मरीज और क्षेत्र से बचाव के लिए सावधानी बरत सकें।