जिले में कोरोना के संदिग्ध 94 मरीज, सर्दी-खांसी की जिला अस्पताल में कराने पहुंचे थे जांच
प्रयोगशाला जांच के लिए भेजे गए 15 सैंपल में 13 की नेगेटिव आई रिपोर्ट, बाहर से आने वालों के घर पर लग रहे नो एंट्री के बोर्ड
https://www.facebook.com/collectornarsinghpur/videos/504585637094724/?
नरसिंहपुर। जिला अस्पताल में सर्दी-खांसी, जुकाम से पीड़ित 293 लोग रविवार को जिला अस्पताल पहुंचे तो चिकित्सकों ने 94 मरीजों को कोरोना का संदिग्ध माना। इनमें से 2 मरीजों को तत्काल जिला अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है। जबकि 92 मरीजों को घर पर ही आइसोलेशन लेने कहा गया है, इन पर प्रशासन द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है। हालांकि राहत की बात ये है कि भारत सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक प्रयोगशाला जांच के लिए जिले से भेजे गए 15 लोगों के सैंपल में से 13 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है, शेष 2 मरीजों की रिपोर्ट भी जल्द आ जाएगी। ये जानकारी कलेक्टर नरसिंहपुर के फेसबुक अकॉउंट पर कोरोना मीडिया बुलेटिन के रूप में रविवार-सोमवार की रात करीब 1 बजे अपलोड की गई है । सभी आंकड़े रविवार, २९ मार्च शाम 4 तक के हैं। वहीं लॉक डाउन के दौरान विदेश समेत अन्य राज्यों से आए लोगों को चिन्हित कर प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इसके अंतर्गत गुपचुप तरीके जिले में पहुंचे लोगों के घरों में नो एंट्री के बोर्ड लगाकर घर के सदस्यों के बाहर निकलने और अन्य लोगों से सम्बंधित घरों में आने पर सख्त रोक लगाई गई है। नरसिंहपुर के बेलापुरकर वार्ड स्थित एक घर में इसी तरह का बोर्ड शनिवार को जिला प्रशासन ने चस्पा कराया है। गाडरवारा में भी चार लोगों के घर ऐसे ही बोर्ड लटकाए गए हैं।