Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.
नरसिंहपुर। कोरोना टीकाकरण महाभियान के अंतर्गत दूसरा डोज लगवाने वालों की तादाद बढ़ाने अब जिला प्रशासन फिर नवाचार कर रहा है। इसके तहत शादी-विवाह की तर्ज पर आमंत्रण कार्ड संबंधितों को उनके घरों में पहुंचाए जा रहे हैं। यहां पीले चावल डालकर 25-26 अगस्त को होने वाले विशेष महाभियान 2.0 के लिए केंद्रों पर पहुंचने का आग्रह किया जा रहा है।
मंगलवार को नृसिंह भवन मंे आयोजित प्रेसवार्ता में कलेक्टर वेदप्रकाश ने बताया कि नरसिंहपुर प्रदेश के उन चुनिंदा जिलों में शुमार हुआ है जहां कोरोना टीकाकरण की रफ्तार बेहद अच्छी रही है। हालांकि आंकड़ों में दूसरा डोज लेने वालों की तुलना में प्रथम डोज लेने वालों की तादाद कहीं अधिक है। इसे देखते हुए मप्र शासन के निर्देश पर जिले में 25 व 26 अगस्त को विशेष टीकाकरण महाभियान 2.0 चलाने का निर्णय लिया गया है। इसके तहत दो दिनों में 39 हजार 850 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य तय किया गया है। इसमें भी कोविशील्ड के पहले व दूसरे डोज के 23 हजार 350 व अकेले दूसरे डोज के 16 हजार 500 लोगों को टीका लगाने की तैयारी है। 25 अगस्त को टीकाकरण महाभियान के पहले दिन जिला प्रशासन का लक्ष्य 70 फीसद से अधिक लोगों का टीकाकरण करने का है। इसके लिए जिलेभर मंे 142 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। जबकि दूसरे व अंतिम दिन में हम शेष रह गए लोगों को टीका लगाए जाएंगे।
जिले में टीकाकरण पर एक नजर
-जिले में 8 लाख 81 हजार 722 लोगों को टीका लगाने का जिला प्रशासन ने लक्ष्य तय किया है।
– अब तक 6 लाख 27 हजार 993 लोगों को टीके लगाए जा चुके हैं।
– जिले में प्रथम डोज लेने वालों की प्रतिशतता 60.57 फीसद है।
– दूसरा डोज लेने वालों की संख्या 10.65 फीसद है।
– जिले में अधिकतर लोगों को कोविशील्ड ही लगी है।
– कोविशील्ड के पहले डोज के बाद दूसरा डोज 84 दिन बाद ही लग सकता है।
अब ये हो रहा नवाचार: जिला प्रशासन ने विशेष आमंत्रण पत्र छपवाए हैं। इसमें प्रथम डोज लेने वाले का आदर के साथ नाम, पता लिखकर पहले डोज के बाद दूसरे डोज लगने की तिथि लिखी जाएगी। संबंधितों के घर विभिन्न् माध्यमों से आमंत्रण पत्र भेजकर उनसे निकटतम केंद्रों पर दूसरा डोज लगवाने का आग्रह किया जा रहा है। साथ ही गांवों-कस्बों व निकाय क्षेत्रों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताएं, सहायिकाओं समेत आशा कार्यकर्ताएं व स्व सहायता समूहों की सदस्य भी घर-घर पहुंचकर पीले चावल डालकर उनसे दूसरा डोज लेने का आग्रह कर रहीं हैं।