Khabar Live 24 – Hindi News Portal

अस्पृश्यता उन्मूलन के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है दम्पत्तियों को, 742 दम्पत्तियों को मिला प्रोत्साहन पुरस्कार योजना का फायदा


भोपाल। अनुसूचित-जाति कल्याण विभाग द्वारा समाज में अस्पृश्यता उन्मूलन के लिये अंतर्जातीय विवाह योजना को प्रोत्साहित किया जा रहा है। पिछले वर्ष 742 दम्पत्तियों को प्रोत्साहन स्वरूप करीब 15 करोड़ रुपये की राशि उपलब्ध कराई गई।

अनुसूचित-जाति कल्याण विभाग द्वारा ऊँच-नीच और छुआ-छूत के विचारों को त्याग कर इन विचारों से ओत-प्रोत सवर्ण युवक अथवा युवती द्वारा अनुसूचित-जाति की युवती अथवा युवक से विवाह करने पर ऐसे दम्पत्तियों को पुरस्कृत एवं सम्मानित किया जाता है। योजना में प्रत्येक अंतर्जातीय विवाह करने वाले आदर्श दम्पत्ति को प्रोत्साहन स्वरूप 2 लाख रुपये की राशि दी जाती है।