Khabar Live 24 – Hindi News Portal

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3639 नए केस, इंदौर में 1169, भोपाल में 572

khabarlive24.in

प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 3639 एक्टिव नए केस पाये गए हैं। जिन्हें मिलाकर अब एक्टिव प्रकरणों की संख्या 14406 हो गई है। 24 घंटे में कोविड के सबसे ज्यादा मामले इंदौर में 1169, भोपाल में 572, 502 ग्वालियर,  280 जबलपुर, 136 सागर, 170 उज्जैन, 76 छतरपुर, 66 दमोह, 53 धार, 50 विदिषा, 48 शहडोल, 47 रतलाम, 40 होषंगाबाद, 33 रीवा, 28 सिवनी, 27 दतिया, 26 टीकमगढ़, 25 षिवपुरी, 23 झाबुआ, 23 मुरैना, 19 छिंदवाड़ा, 19 खरगौन, 19 शाजापुर, 18 नरसिंहपुर, 17 बड़वानी, 17 रायसेन, 15 अलीराजपुर, 15 खण्डवा, 13 बालाघाट, 13 बैतूल, 11 सतना, 9 बुरहानपुर, 9 मंडला, 7 अनूपपुर, 7 सिंगरौली, 6 निवाड़ी, 6 उमरिया, 5 भिंड, 5 सीहोर, 4 गुना, 3 मंदसौर, 3
राजगढ़, 2 अषोकनगर तथा देवास, डिंडोरी, नीमच में एक-एक नवीन पॉजिटिव प्रकरण पाए गए हैं,जिनकी कुल संख्या 3639 है, तथा पॉजीटिविटी दर 4.5 प्रतिषत है। आज प्रदेश में 497 रोगी स्वस्थ्य
होकर डिस्चार्ज हुए। आज 79689 जाँॅचंे की गई हैं। प्रदेष में 1494 फीवर क्लिनिक एक्टिव है। 104 तथा 181 हेल्पलाईन नम्बर पर कुल 52651 रोगियांे का टेलीकंसल्टेशन किया गया।