जिला अस्पताल में कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले में पहला टीका ब्लड बैंक में सफाईकर्मी प्रमोद कुमार गोहर को एएनएम रंजुला चौरसिया ने लगाया। इस अवसर पर कलेक्टर वेदप्रकाश, विधायक जालम सिंह पटेल, सीएमएचओ डॉ. पीसी आनंद व सिविल सर्जन डॉ. अनीता अग्रवाल प्रमुख रूप से मौजूद रहीं। इसके बाद दूसरा टीका जिला अस्पताल में गार्ड के पद पर कार्यरत गगन राय को लगाया गया। जिला अस्पताल के डॉ. राहुल नेमा को भी टीका लगाया गया। टीका लगाने के बाद संबंधित व्यक्ति को आधा घंटे आब्जर्वेशन में रखा गया। टीका लगने के आधा घंटे बाद टीका लगवाने वाले व्यक्तियों ने बताया कि उन्हें किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई। वे पहले की तरह ही सामान्य और अच्छा महसूस कर रहे हैं।
जिले में कोविड- 19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने पर विधायक पटैल ने जिलावासियों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि कोरोना की वैक्सीन आ जाने से लोगों में आत्मविश्वास बढ़ा है। उन्होंने कहा कि पहले चरण में जिनको वैक्सीन लग रही है, वे इसकी दूसरी डोज भी तय समय पर जरूर लगवाएं। वैक्सीन लगने के बाद भी मास्क जरूर लगाएं, शारीरिक दूरी के नियम का पालन और शासन की गाइड लाइन का कड़ाई से पालन करें। हमें उम्मीद है कि हम कोरोना की महामारी पर अवश्य विजय प्राप्त करेंगे। उन्होंने स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा कोरोना काल में मेहनत एवं लगन से बहुत अच्छा कार्य करने के लिए भी बधाई दी। टीकाकरण शुभारंभ अवसर पर उन्होंने जिला अस्पताल में मिठाई का भी वितरण किया। इस दौरान कलेक्टर वेद प्रकाश ने टीकाकरण स्थल पर मौजूद रहकर पूरी प्रक्रिया का बारीकी से मुआयना किया। टीकाकरण के लिए वैक्सीन रखने कोल्ड स्टोरेज स्थल, टीकाकरण कराने आने वाले लोगों के प्रवेश के दौरान उनकी पहचान की व्यवस्था, सेनेटाइजेशन की व्यवस्था, टीकाकरण स्थल, निगरानी कक्ष, प्रतीक्षा कक्ष, आब्जर्वेशन कक्ष, एडवर्स इवेंट फालोइंग इम्युनाईजेशन- एईएफआई कक्ष की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।
एक हफ्ते चलेगा पहला चरण
कोविड- 19 टीकाकरण के पहले चरण में जिले में 405 हेल्थ वर्कर्स को कोरोना का टीका लगाया जाएगा। अभियान के पहले दिन शनिवार 16 जनवरी को लगभग 100 हेल्थ वर्कर्स के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया था, हालांकि शनिवार को सिर्फ 63 लोगों को ही टीका लगाया जा सका। टीकाकरण सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक जिला चिकित्सालय में बनाए गए टीकाकरण केंद्र में किया जा रहा है। बनाये गये टीकाकरण केन्द्र में किया जा रहा है। पहले चरण का टीकाकरण एक सप्ताह में पूर्ण किया जाएगा। इस पहले सप्ताह में 4 दिन सोमवार, बुधवार, गुरुवार व शनिवार को टीकाकरण होगा। को- विन पोर्टल पर दर्ज हेल्थ केयर वर्कर्स को ही टीका लगाया जा रहा है। इस पोर्टल पर 6 हजार 199 हेल्थ वर्कर्स का डाटा दर्ज है, इनमें से पहले चरण में 405 हेल्थ वर्कर्स का टीकाकरण किया जा रहा है। टीकाकरण के लिए संभागीय वैक्सीन स्टोर्स से कोविशील्ड वैक्सीन के 7 हजार 340 डोज प्राप्त हुए हैं, जिन्हें जिला चिकित्सालय के वैक्सीन स्टोर में निर्धारित तापक्रम पर सुरक्षित रखा गया है। कोविड- 19 का टीका दाहिने भुजा की डेल्टायड मांसपेशी में 0.5 एमएल का इन्ट्रामस्कुलर डोज दिया जा रहा है। पहले डोज के 28 दिन बाद दूसरी खुराक का टीका फिर से लगाया जाएगा। टीका लगाने के बाद संबंधित व्यक्ति को आधा घंटा आब्जर्वेशन में रखा जा रहा है।