नरसिंहपुर: मरीजों से पूछा कैसा मिल रहा भोजन, जानीं सुविधाएं, बिस्तर बढ़ाने के निर्देश
नरसिंहपुर। जिला मुख्यालय स्थित पीजी कॉलेज के कोविड केयर सेंटर में पहुंचे प्रभारी कलेक्टर भरत यादव व जिला पंचायत सीईओ केके भार्गव ने मरीजों से बातचीत की। उनसे ये जाना कि यहां मिलने वाला भोजन कैसा है, सुविधाओं के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।
निरीक्षण के दौरान श्री यादव ने सेंटर पर और अधिक बेड बढ़ाने के निर्देश दिए। साथ ही यहां आक्सीजन कंसेंट्रेटर रखवाने के लिए भी डॉ. पीसी आनंद को कहा। निरीक्षण के बाद अधिकारी आचार्य विद्यासागर कोविड केयर सेंटर सीडब्ल्यूएसएन छात्रावास नरसिंहपुर भी पहुंचे। उन्होंने कहा कि इस कोविड सेंटर में सस्पेक्टेड कोरोना मरीजों को रखा जाएगा। इसकी पूरी तैयारी करने के निर्देश उन्होने मौके पर मौजूद अधिकारियों को दिए। पीडब्ल्यूडी अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि इस सेंटर में पर्याप्त साफ-सफाई व शौचालयों की मरम्मत का कार्य शीघ्रता से पूरा कराएं, जिससे यहां सेंटर का संचालन शुरू हो सके।