भोपाल। कोविड सेंटर में लाइट गुल होने की वजह चार लोगों की मौत हो गई। भोपाल के हमीदिया अस्पताल में कोविड वार्ड की शुक्रवार रात पौने सात बजे बिजली गुल हो गई। कुछ मिनिट जनरेटर चलने के बाद वह भी बंद हो गया। जिससे वेंटिलेटर भी बंद हो गए। कोविड सेंटर में जब बिजली गई तब वेंटिलेटर पर चार मरीज थे। इनमें करीब तीन घंटे बाद 67 साल के भोपाल निवासी अकबर नामक मरीज सहित तीन मरीजों की मौत हो गई। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इस मामले में भोपाल कमिश्नर के नेतृत्व में जांच कराने और शाम तक जांच रिपोर्ट देने के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि यदि ऐसा है, तो यह गंभीर लापरवाही है तथा शाम तक जांच कर इसकी रिपोर्ट दी जाए। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
मुख्यमंत्री ने दिये जांच के आदेश
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने हमीदिया अस्पताल भोपाल के कोरोना वार्ड बिजली गुल मामले में भोपाल संभाग आयुक्त कवींद्र कियावत को तुरंत जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा है कि यदि ऐसा है, तो यह गंभीर लापरवाही है तथा शाम तक जांच कर इसकी रिपोर्ट दी जाए। लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।