Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर : कोविड टीकाकरण में लापरवाही करने पर वेतन काटने का आदेश जारी

नरसिंहपुर।  मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सालीचौका ने अवगत कराया है कि एएनएम उप स्वास्थ्य केन्द्र बैरागढ़ श्रीमती देवी साहू एवं एएनएम उप स्वास्थ्य केन्द्र गोटीटोरिया- सालीचौका श्रीमती उमा यादव की ड्यूटी कोविड- 19 वैक्सीनेशन के तहत 13 सितम्बर को वनांचल के ग्राम तलैया, बड़ागांव व कुंभीखेड़ा में लगाई गई थी, लेकिन संबंधित सत्र स्थल तक नहीं पहंचने के कारण आदिवासी समूह कोविड- 19 वैक्सीनेशन के लिए भटकती रहीं एवं टीम के सदस्य अनावश्यक परेशान होते रहे, जिससे विभाग की छवि धूमिल हुई।
एएनएम उप स्वास्थ्य केन्द्र बैरागढ़ श्रीमती देवी साहू एवं एएनएम उप स्वास्थ्य केन्द्र गोटीटोरिया- सालीचौका श्रीमती उमा यादव द्वारा की गई घोर लापरवाही के कारण संबंधित कर्मचारियों का 13 सितम्बर का अवैतनिक अवकाश स्वीकृत किया जाकर एक दिवस का वेतन काटने का आदेश मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन ने जारी किया है।
इसी प्रकार महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता उप स्वास्थ्य केन्द्र भौरझिर श्रीमती वंदना तिवारी 16 सितम्बर को उप स्वास्थ्य केन्द्र भौरझिर में कोविड- 19 वैक्सीनेशन का सेशन निर्धारित किया गया था, जिसमें वे निर्धारित समय पर उपस्थित नहीं हो पाई।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मुकेश जैन ने महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता उप स्वास्थ्य केन्द्र भौरझिर श्रीमती वंदना तिवारी का 16 सितम्बर का अवैतनिक अवकाश स्वीकृत करते हुए एक दिवस का वेतन काटे जाने का आदेश जारी किया है।