दरवाजा न खोलने की बात को लेकर चचेरे 8 बर्षीय भाई को फेंका छत पर से, आरोपी को पुलिस ने भेजा न्यायिक अभिरक्षा में

0

जबलपुर। पुलिस ने अपने ही चचेरे भाई की हत्या के  आरोपी 19 वर्षीय नीलेश को हिरासत में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। विदित हो कि 19 मई को मृतक आठ बर्षीय जयेश नानकानी की मां जया नानकानी ने लिखित में शिकायत की थी जिसमें उन्होने बताया था कि दिनांक 19.05.2020 के सुबह लगभग 11 बजे उसके जेठ देवीदास का लड़का नीलेश नानकानी उसके पास आया घर पर वह एवं उसकी बेटी रोशनी तथा बेटा जयेश था नीलेश ने उसके बेटे जयेश को गोद में उठा लिया और चलने लगाए उसने नीलेश से पूछा कि जयेश को कहा ले जा रहे हो, बोला अभी थोड़ी देर में छत के ऊपर से जयेस को लेकर आता हूए एसा कहते हुये नीलेश जयेश को लेकर छत के ऊपर चला गयाए वह और उसकी बेटी रोशनी पीछे.पीछे छत पर गये नीलेश दौड़कर चढ़ गया और उसके बेटे जयेश को छत से नीचे फैंक दिया, बेटा जयेश नीचे पक्के फर्श पर गिरा जिससे सिर फट गया और जयेश की मृत्यु हो गई। उसने नीलेश से चिल्लाकर पूछा ऐसा क्यों किया तो नीलेश बोला मै तुम्हारे घर आता हू तो दरवाजा नहीं खोलते हो और मुझसे जलते हो इस कारण मैने जयेश को नीचे फैंका है, ऐसा कहते हुये नीलेश वहां से भाग गया नीलेश ने जान बूझकर उसके बेटे जयेश को बुराईवश नीचे फेंक दिया है जिससे उसके बेटे जयेश की मृत्यु हो गई है।
पुलिस ने शिकायत जांच पर नीलेश नानकानी के द्वारा बुराईवश जयेश को छत से नीचें फेंकना पाया जाने पर नीलेश नानकानी के विरूद्ध दिनॉक 20.5.2020 को धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी नीलेश नानकानी उम्र 19 वर्ष निवासी नेपियर टाउन भंण्डारी अस्पताल के पास गोरखपुर को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat