Khabar Live 24 – Hindi News Portal

नरसिंहपुर: महिला से नहीं हुई थी लूट, झाड़ियों में मिला हार-मंगलसूत्र, रिपोर्टकर्ता पर गुमराह करने का अपराध दर्ज

नरसिंहपुर। राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 44 पर क्रासिंग के दौरान कंटेनर की हवा के दबाब में जब बाइक से महिला गिरकर घायल हुई और गले में पहना हार व मंगलसूत्र झाड़ियों में गिरा तो महिला व उसके पति ने पुलिस में लूट होने की शिकायत दर्ज करा दी। घटना की जांच में जब पुलिस ने सीसीटीवी फुटैज खंगाले तो उसमें महिला के बाइक से गिरने की घटना दर्ज मिली और यह भ्ाी स्पष्ट हो गया कि महिला के साथ किसी ने लूट नहीं की थी। स्टेशनगंज पुलिस अब पुलिस में झूठी शिकायत दर्ज कराकर पुलिस को गुमराह करने वाले ग्रामीण के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई कर रही है।
स्टेशनगंज थाना प्रभारी अमित दाणी ने बताया कि ग्राम समनापुर निवासी तेजबल लोधी ने बीते 31 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी कि वह अपनी पत्नी आशाबाई को बाइक से लेकर ग्राम मनकवारा से लौटकर घर जा रहा था। हाइवे पर बाइक से आए किसी युवक ने उसकी पत्नी के गले से सोने का हार-मंगलसूत्र छीन लिया और भाग गया। घटना के कारण उसकी पत्नी सड़क पर गिरकर घायल हो गई। मामले में पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, एएसपी सुनील शिवहरे, एसडीओपी कौशल सिंह के मार्गदर्शन में अलग-अलग टीम बनाकर जांच की गई। हाइवे पर अलग-अलग स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की गई तो एक स्थान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में सामने आया कि बाइक सवार दंपती को एक कंटेनर ने क्रास किया और उसी दौरान महिला सड़क से गिरी तो घायल हो गई। उसके गले से हार-मंगलसूत्र भी गिर गए। जिसके बाद तेजबल और उसकी पत्नी ने वास्तविकता बताने के बजाए लूट होने की झूठी जानकारी दर्ज कराकर पुलिस को गुमराह किया। पुलिस ने जब घटनास्थल की बारीकी से जांच की तो उसका हार व मंगलसूत्र भ्ाी बरामद कर लिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि थाने में तेजबल के खिलाफ सड़क दुर्घटना के साथ ही पुलिस को गुमराह करने, असत्य बयानबाजी करने पर मामला कायम किया गया है।
…..