सुआतला पुलिस ने जब्त किया सवा 2 लाख का गांजा, आरोपी गिरफ्तार, गंजेड़ियों ने लगाई दौड़
भटा-टमाटर के बीच फल रहे थे 100 पौधे
नरसिंहपुर। सुआतला थाना के ग्राम बंधी में पुलिस ने भटा-टमाटर की फसल के बीच लहलहाते करीब 100 पौधे बरामद कर एक ग्रामीण को गिरफ्तार किया है। जब्त गांजे की अनुमानित कीमत करीब सवा दो लाख बताई गई है। जब्त गांजे का वजन करीब 42 किलो है। खास बात ये रही कि कार्रवाई के दौरान गांजा खरीदने के लिए आ रहे कुछ लोगों ने जैसे ही पुलिस को देखा, उन्होंने दौड़ लगा दी।
सुआतला थाना प्रभारी व प्रशिक्षु डीएसपी शशांक गुर्जर ने बताया कि बंधी निवासी परमलाल पिता धुरई ठाकुर 55 वर्ष ने झोपड़ी के नजदीक सब्जी की बगिया में गांजे के पेड़ लड़ा रखे थे।पुलिस ने जब जांच की तो बगिया से करीब 100 पौधे बरामद कर उन्हें उखड़वाकर लाया गया। कई पौधे 3 फिट से लेकर 6 फिट तक के है। पकड़े गए परमलाल द्वारा गांजा का विक्रय करना भी पाया गया है।
कार्रवाई में एएसआई श्री रघुवंशी, प्रधान आरक्षक शशांक दुबे, आरक्षक कपिल, प्रियंक, सैनिक विनोद शामिल रहे। पुलिस ने आरोपित ग्रामीण के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया है।