Khabar Live 24 – Hindi News Portal

ध्वजारोहण के दौरान पोल में फैला करंट, करंट लगने से छात्र की मृत्यु, शिक्षक की हालत गंभीर

 गुना। जिले के कुंभराज तहसील के गुलवाड़ा गांव में स्थित सरकारी हाई स्कूल में 15 अगस्त को ध्वजारोहण के समय हादसे में छात्र की करंट लगने से मौत तथा एक अतिथि शिक्षक उसी हादसे में गंभीर घायल होने की जानकारी प्राप्त हुई है। पुलिस थाना कुंभराज के प्रभारी दिनेश शर्मा के अनुसार शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुलवाड़ा में  ध्वजारोहण के दौरान जिस लोहे के पोल पर राष्ट्रध्वज लगा हुआ था, उसमें अचानक करंट आ गया और छात्र अभिषेक धाकड़ करंट की चपेट में आ गया। इसी दौरान अतिथि शिक्षक रूप सिंह धाकड़ भी करंट की चपेट में आ गए। दोनों को गंभीर हालत में गुना जिला चिकित्सालय ले जाया गया परंतु अभिषेक धाकड़ की रास्ते में ही मृत्यु हो गई है। अतिथि शिक्षक रूप सिंह धाकड़ की हालत गंभीर बनी हुई थी।

कलेक्टर  कुमार पुरुषोत्तम ने बताया की यह दुर्घटना  है। विद्यालय में झंडावंदन जैसा कोई सामूहिक कार्यक्रम नही था। जिस समय उक्त दुर्घटना हुई थी उस वक्त अतिथि शिक्षक के अलावा हेडमास्टर एवं एक अन्य व्यक्ति वहां मौजूद थे। जिस छात्र की मृत्यु हुई है वह उक्त विद्यालय में 10वी फेल पूर्व का छात्र था और पास ही खेत मे काम कर रहा था, देखकर अतिथि शिक्षक की मदद करने पहुँच गया था। उस समय वह नंगे पाव था। कलेक्टर श्री पुरुषोत्तम  ने बताया है कि मृतक के परिवार चर्चा कर आवश्यक मदद की जाएगी।