जरूरतमंदों तक पहुंचाया जायेगा दान में दिया गया सामान, दान उत्सव कार्यक्रम 8 अक्टूबर तक
नरसिंहपुर।दान उत्सव कार्यक्रम 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक पूरे देश के साथ- साथ जिले में भी संचालित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के दौरान लोगों से घरेलू सामान जैसे किताबें, लेखन सामग्री, खिलौने, कपड़े, जूते, चप्पल, बर्तन, फर्नीचर आदि दान में प्राप्त किये जायेंगे। दान में प्राप्त सामान को गरीब एवं जरूरतमंदों तक चाइल्ड लाइन द्वारा पहुंचाया जायेगा। इसके लिए चाइल्ड लाइन 1098 द्वारा सार्वजनिक स्थानों एवं प्रमुख चौराहों पर स्टाल लगाकर नागरिकों से दान में वस्तुओं प्राप्त की जा रही हैं और लोगों को जागरूक किया जा रहा है। यह सामग्री 7 अक्टूबर तक एकत्रित कर 8 अक्टूबर से गरीब परिवारों/ बच्चों में वितरित की जायेगी।
कलेक्टर वेद प्रकाश ने लोगों से आग्रह किया है कि दान उत्सव कार्यक्रम के दौरान वे ऐसा घरेलू सामान दान करें, जो उनके पास अधिक है अथवा वे इसका उपयोग नहीं कर रहे हैं। नया सामान बार- बार खरीदने से बेहतर है कि उपलब्ध सामान का ही फिर से उपयोग किया जावे।
भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के अंतर्गत देखरेख एवं संरक्षण की आवश्यकता वाले बालकों की सुरक्षा एवं पुनर्वास के लिए चाइल्ड लाइन इंडिया फाउंडेशन मुंबई के साथ मिलकर चाइल्ड लाइन 1098 का क्रियान्वयन किया जा रहा है। चाइल्ड लाइन 24 गुणा 7 दिन चलने वाली राष्ट्रीय मुफ्त आपातकालीन आउटरीच एवं फोन सेवा है, इस नम्बर को डायल करने पर मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद की जाती है। जिले में चाइल्ड लाइन 1098 का कार्यक्रम संजीवनी सर्विस सोसायटी आंचल नरसिंहपुर द्वारा विगत दो वर्ष से संचालित किया जा रहा है। इसमें विभिन्न गतिविधियों के जरिये लोगों में जागरूकता बढ़ाई जा रही है। यह सिखाया जा रहा है कि बच्चे किस प्रकार से अपने आप को सुरक्षित रख सकते हैं। इस बारे में सार्वजनिक स्थानों पर विभिन्न माध्यमों से 1098 के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में दान उत्सव कार्यक्रम चलाकर दान में वस्तुयें प्राप्त की जा रही हैं।
जिले में चाइल्ड लाइन 1098 सेवा को सच्चिदानंद आश्रम, छिंदवाड़ा रोड नरसिंहपुर से संचालित किया जा रहा है। इस संबंध में अधिक जानकारी प्राप्त करने, दान देने और अभियान से जुड़ने के लिए मोबाइल नम्बर 08965085995 एवं टेलीफोन नम्बर 07792- 232098 व मोबाइल नम्बर 9752939666 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास के कार्यालय में अथवा टेलीफोन नम्बर 07792- 230512 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।