दसवीं और बारहवीं के परीक्षा कार्यक्रम घोषित

0

माध्यमिक शिक्षा मण्डल ने वर्ष 2021 के दसवीं, बारहवीं, शारीरिक शिक्षा प्रशिक्षण पत्रोपाधि परीक्षा और डी.पी.एस.ई. की परीक्षा के कार्यक्रम घोषित किये हैं। माशिमं की 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा 30 अप्रैल से शुरू होने वाली हैं। शनिवार को माशिमं ने समय-सारिणी और दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इस बार 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 35 दिन के बजाय 16 से 18 दिन में ही समाप्त हो जाएंगी। इतना ही नहीं, मूल्यांकन अवधि में भी 10 से 15 दिन की कटौती होगी। इसका कारण यह है कि इस साल हर विषय के पेपर लिए सिर्फ एक दिन का गैप मिला है, जबकि पिछले सालों में तीन से चार दिन का गैप मिलता था। इसके अलावा 21 व्यावसायिक पाठ्यक्रम के ट्रेंड को बंद कर दिया गया है।

12वीं परीक्षा में केवल वाणिज्य संकाय के विषयों और 10वीं में प्रायोगिक विषयों को छोड़कर शेष विषयों में नियमित एवं स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए प्रश्न पत्र 100 अंकों का होगा, लेकिन नियमित विद्यार्थियों को 100 अंक के प्राप्तांक का 80 फीसद अधिभार होगा, वहीं 20 अंक का प्रोजेक्ट वर्क होगा। दूसरी ओर स्वाध्यायी विद्यार्थियों के लिए 100 अंकों के प्राप्तांक अंकसूची में प्रदर्शित किए जाएंगे। परीक्षा काल में शासन द्वारा यदि कोई सार्वजनिक या स्थानीय अवकाश घोषित किया जाता है, तो भी परीक्षाएं यथावत कार्यक्रम के अनुसार ही संपन्न होंगी। परीक्षा का कार्यक्रम मण्डल की वेबसाईट www.mpbse.nic.in पर उपलब्ध है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat