Khabar Live 24 – Hindi News Portal

दतिया में 2 ऑक्सीजन प्लांट 30 दिन में होंगे शुरू

दतिया। जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट 15 दिनों में स्थापित होकर ऑक्सीजन का निर्माण हो शुरू हो जायेगा। इस ऑक्सीजन प्लांट में 500 लीटर प्रति मिनिट के हिसाब से ऑक्सीजन का निर्माण होगा।
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने उक्त आशय के विचार शुक्रवार को जिला चिकित्सालय परिसर दतिया में 16 करोड़ 17 लाख की लागत से निर्मित 150 विस्तरीय जनरल वार्ड, 40 विस्तरीय प्रायवेट वार्ड भवन, एमआरआई एवं सिटी स्केन भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में व्यक्त किए।

गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्र ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट 15 दिन में स्थापित होकर ऑक्सीजन का निर्माण भी शुरू हो जायेगा। इस प्लांट के द्वारा प्रति मिनिट 500 लीटर के मान से ऑक्सीजन का निर्माण होगा। यह प्लांट डीआरडीओ के तहत् निर्मित किया जायेगा। डॉ. मिश्र ने कहा कि इसी प्रकार मेडीकल कॉलेज में भी 600 लीटर प्रतिमिनिट ऑक्सीजन का निर्माण करने वाला प्लांट एक माह के अंदर पूर्ण होकर ऑक्सीजन का निर्माण भी शुरू हो जायेगा। उन्होंने कहा कि ऑक्सीजन के क्षेत्र में दतिया आत्म निर्भर होगा और मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं आयेगी। सिटी स्केन की सुविधा भी शीघ्र मिलने लगेगी।
गृह मंत्री डॉ. मिश्र ने कहा कि कोरोना जैसी विपदा की घड़ी में माँ पीताम्बरा की कृपा से दतिया में ऑक्सीजन, वेटीलेटर, रेमडीसीवर इंजेक्शन, दवाईयां आदि की कोई कमी नहीं हुई है। उन्होंने जिले में कोरोना संक्रण को रोकने एवं कोविड गाईड लाईन का पालन कराये जाने हेतु कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक की रणनीति की सराहना करते हुए कहा कि कोविड गाईड लाईन का पालन कराने में हम सभी को सहयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना कर्फ्यू के दौरान पुलिस हमें जो सलाह दे उसका पालन करना है इसे अनावश्यक ना लें बल्कि पुलिस का सहयोग करें। कार्यक्रम के माध्यम से नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने हेतु सभी लोग मास्क का उपयोग करें, हाथो का सेनेटाईज करें, सोशल डिस्टेसिंग का पूर्ण पलाने करें और अनावश्यक घर से न निकलें। इस दौरान उन्होंने ऑक्सीजन संग्रहण टैंक का भी निरीक्षण किया।

कार्यक्रम में पूर्व विधायक प्रदीप अग्रवाल, कलेक्टर  संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर, मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. राजेश गौर, बलदेव राज बल्लू, अतुल भूरे चौधरी, सतीश यादव आदि उपस्थित थे।