स्पुतनिक वी के इमरजेंसी इस्तेमाल को डीसीजीआई की मंजूरी
देश में कोरोना के बढ़ते प्रकोप और वैक्सीन की कमी की शिकायतों के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रूस की कोरोना वैक्सीन स्पुतनिक वी के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी मिल गई है। डीसीजीआई ने मंगलवार को रूस की वैक्सीन स्पुतनिक वी के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी है। इस तरह अब भारत में बनी दो वैक्सीन (सीरम इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया की कोविशील्ड, भारत बायोटेक की कोवैक्सीन) के अलावा Sputnik V तीसरी वैक्सीन है जिसे लोगों को लगाया जाएगा। भारत में वैक्सीन की कमी के आरोपों के बीच यह बड़ा कदम माना जा रहा है। इससे पहले सोमवार को भारतीय एक्सपर्ट पैनल ने कोरोना संक्रमण के आपातकालीन मामलों में स्पुतनिक V के इस्तेमाल को मंज़ूरी देने की सिफारिश की थी। रूस की स्पुतनिक V को अब भारत समेत 60 देशों में मंजूरी मिल चुकी है।यह वैक्सीन 15 दिन में मिल जाएगी। स्पुतनिक V का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसका दूसरा डोज भारत में अन्य दो वैक्सीन की तुलना में जल्दी लगाया जाता है।