भोपाल से आ रही कार को छूकर गाडरवारा एसडीएम, तहसीलदार समेत 19 लोग हो गए होम कोरंटाइन

पनागर चेक पोस्ट पर रविवार तड़के करीब 4 बजे का मामला

0

नरसिंहपुर।

भोपाल से नरसिंहपुर की ओर अनुमति लेकर एक कार की जांच पड़ताल का नतीजा ये रहा कि गाडरवारा के एसडीएम, तहसीलदार, पटवारी व वाहन चालक, चेक पोस्ट  पर तैनात कर्मचारियों, परिजनों समेत 19 लोगों को प्रथम संक्रमणकर्ता मानते हुए होम कोरंटाइन कर दिया गया है। जिले में लॉक डाउन की अवधि में ये अपनी तरह का पहला मामला है।

घटनाक्रम ये है कि नरसिंहपुर जिले में बाहरी लोगों का प्रवेश रोकने के लिए चेक पोस्ट बनाए गए हैं। ऐसा ही एक चेक पोस्ट गाडरवारा के पनागर में भी स्थापित है। यहां रविवार, 12 अप्रैल की तड़के एक मारूति स्विफ्ट कार ने जिले में प्रवेश करने का प्रयास किया। हालांकि इस कार के वाहन चालक के पास प्रवेश की अनुमति थी, लेकिन चेकपोस्ट के सुरक्षाकर्मियों ने जब कार की तलाशी ली तो इसमें उन्हें एक डेथबॉडी मिली। तत्काल उन्होंने इसकी सूचना एसडीएम गाडवारा राजेश शाह को दी। इसके बाद सुबह करीब 4 बजे के आसपास तहसीलदार नितिन राय, पटवारी निर्देश कुमार जैन व वाहन चालक चरण ठाकुर को साथ लेकर एसडीएम मौके पर पहुंचे। उन्होंने कार के अंदर-बाहर पड़ताल की तो पता चला कि कार को नरसिंहपुर के घाट पिंडरई तक जाने की अनुमति तो है लेकिन इसमें लाई जा रही डेथ बॉडी का कोई जिक्र नहीं है। न ही डेथ बॉडी की कोई पीएम रिपोर्ट ही कार चालक के पास थी। शव को कोरोना संदिग्ध मानते हुए कार को वापस भोपाल रवाना कर दिया गया।

वहीं इस प्रकरण में कार को रोकने और उसे वापस करने के दौरान प्रथम संक्रमणकर्ता के रूप में एसडीएम राजेश शाह ने स्वयं को और तहसीलदार, पटवारी निर्देश कुमार जैन, वाहन चालक चरण ठाकुर व द्वितीय संक्रमणकर्ता के रूप में एसडीएम की पत्नी संध्या शाह, पुत्र अनंत विजय शाह व पुत्री चेतना शाह को चिंहित किया। वहीं चेक पोस्ट पर शाम 4 बजे से रात 12 बजे तक तैनात सुरक्षाकर्मियों राकेश ठाकुर माध्यमिक शिक्षा हाईस्कूल खेरूआ, बारछी पंचायत सचिव वीरनलाल काछी, पटवारी नरेश गजभिये को प्रथम संक्रमणकर्ता, जबकि शिक्षक राकेश ठाकुर की पत्नी संजय बाई, बारछी सचिव की पत्नी सुशील पटैल, पुत्री सपना-सोनम पटेल, सास कौशिल्याबाई, पटवारी की पत्नी संध्या गजभिये व अन्य सदस्य प्रियांश  गजभिये, प्रियांग गजभिये, श्रीमती गेंदा गजभियेकको द्वितीय संक्रमणकर्ता मानते हुए तत्काल प्रभाव से होम कोरंटाइन करने के निर्देश एसडीएम कार्यालय द्वारा जारी कर दिए गए।
Leave A Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!
Open chat