दो सवारी लेकर दौड़ेंगे ऑटो, हाईवे पर इस शर्त के साथ खुलेंगे ढाबे, और भी मिलीं हैं रियायतें
आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में निर्णय
नरसिंहपुर। जिले में अब सोमवार से शुक्रवार तक कृषि व विद्युत उपकरणों की बिक्री व रिपयेरिंग करने वाली दुकानें खुल सकेंगी। इसके अलावा सभी तहसीलों में ऑटो भी सवारियां ढो सकेंगे। हाईवे पर ढाबों पर खाना भी पकेगा। ये निर्णय मंगलवार को जिला प्रशासन ने लिया। इसकी जानकारी कलेक्टर दीपक सक्सेना व एसपी डॉ. गुरुकरण की अगुवाई वाली आपदा प्रबंधन समूह की बैठक में जनप्रतिनिधियों को दी गई। बैठक में सांसद कैलाश सोनी व उदय प्रताप सिंह, विधायक नरसिंहपुर जालम सिंह पटैल, विधायक तेंदूखेड़ा संजय शर्मा, विधायक गाडरवारा सुनीता पटैल के अलावा अरुण गुप्ता, अभिलाष मिश्रा, एडीएम मनोज कुमार ठाकुर, सीईओ जिला पंचायत केके भार्गव, एएसपी राजेश तिवारी, सीएमएचओ डॉ. एनयू खान आदि मौजूद थे।
ये मिलेंगी रियायतें
एक ड्राइवर और अधिकतम दो सवारी के साथ आटो परिचालन की अनुमति जारी की गई है।
कृषि उपकरण एवं विद्युत उपकरणों के विक्रय और रिपेयरिंग से संबंधित दुकानें सोमवार से शुक्रवार तक खोलने की अनुमति रहेगी।
नेशनल हाईवे पर आबादी से दूर स्थित ढाबों को पार्सल फूड पैकेट ड्राइवर, क्लीनर को उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खोलने की अनुमति होगी।
रविवार को लगने वाली साग- सब्जी और फल की दुकानों में यदि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भली- भांति होता है, तो उक्त दुकानें सप्ताह में दो बार खोलने पर विचार किया जाएगा।
सड़क और पैदल चल रहे मजदूरों को गंतव्य तक पहुंचाने और बीमार व्यक्तियों को हॉस्पिटल पहुंचाने एवं लाने- ले जाने के लिये बसों की उपयुक्त व्यवस्था की जाए।