Khabar Live 24 – Hindi News Portal

पलोहा में दीपक गुप्ता ने अपने खर्चे पर ग्रामीणों को बांटे 2000 मास्क

नरसिंहपुर।
कोरोना वायरस के प्रति ग्रामीण इलाकों में भी स्वयंसेवी आगे आकर न सिर्फ जनजागरण कर रहे हैं, बल्कि सुरक्षा के लिए जरूरी उपाय भी कर रहे हैं। इसी क्रम में गाडरवारा तहसील के अंतर्गत पलोहाबड़ा ग्राम पंचायत में सेवाभावी दीपक गुप्ता अब तक करीब दो हजार लोगों को निशुल्क मास्क बांट चुके हैं। श्री गुप्ता की पत्नी अमृता गुप्ता इस पंचायत की निवृतमान सरपंच भी हैं।
दीपक गुप्ता ने बताया कि लॉक डाउन की अवधि में उन्होंने अपने सहयोगियों के माध्यम से पूरी पंचायत में घर-घर जाकर लोगों को साामाजिक दूरी का महत्व बताया। सभी को नियमित रूप से हाथ धोते रहने के लिए प्रेरित किया। इसके अलावा संक्रमण से बचाव के लिए स्वयं के खर्चे पर मास्क सिलवाकर ग्रामीणों को वितरित किया। इस काम में सरपंच अमृता गुप्ता हितलेश  खरे, राहुल गुप्ता,  नीलेश अवस्थी, हरिशंकर चौबे, मुकेश  गुप्ता, विनोद गुर्जर, सुनील गुर्जर प्रमुख सहयोगी हैं। वहीं पंचायत द्वारा गांव की दीवारों, चौखटों पर दवा का छिड़काव कराकर उन्हें सेनेटाइज कराया गया है।